प्रतिलिप्यधिकार नीति

हमें मेल भेजकर उचित अनुमति लेने के पश्चात कामराजर पोर्ट लिमिटेड (केपीएल) के वेबसाइट पर प्रदर्शित विषय-वस्तु मुफ्त में पुनरुत्पादन किया जा सकता है। हालांकि, विषय-वस्तु का सटीक तरीके से पुनरुत्पादन किया जाना होगा और अपमानजनक तरीके से या भ्रामक संदर्भ में इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। जहाँ भी किसी अन्य व्यक्ति के लिए विषय-वस्तु प्रकाशित या जारी किया जा रहा है, वहाँ पर इसके श्रोत की स्पष्ट अभिस्वीकृति होनी चाहिए। हालांकि, इस विषय-वस्तु के पुनरुत्पादन की अनुमति ऐसे किसी भी विषय-वस्तु से संबंधित नहीं होनी चाहिए जिसे तृतीय पक्ष के प्रतिलिप्यधिकार के रूप में पहचाना गया है। ऐसी विषय-वस्तु के पुनरुत्पादन के लिए संबंधी विभागों/ प्रतिलिप्यधिकार धारकों से अनुमोदन प्राप्त करना होगा।

ये नियम एवं शर्तें भारतीय कानून के संचालन के तहत होगी और भारतीय कानून के अनुसार हीं इनका अर्थ समझा जाना होगा। इन नियमों और शर्तों के तहत उत्पन्न होने वाली कोई भी विवाद भारत के न्यायालयों के विशेष क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।